Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 19 September 2024

States

इस राज्य के स्टूडेंट्स को मिलेगा मुफ्त टैबलेट, सरकार ने की तैयारी

03 May 2022 10:25 AM Mega Daily News
टैबलेट,मुफ्त,स्टूडेंट्स,हरियाणा,सरकार,कार्यक्रम,जाएंगे,स्कूलों,बांटने,राज्य,क्लास,free,मिलेंगे,मुख्यमंत्री,मौजूद,,students,state,get,tablet,government,prepared

हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने फैसला किया है कि 5 मई से राज्य में दसवीं से बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स (10th And 12th Class Students) को मुफ्त टैबलेट (Free Tablet) बांटे जाएंगे. हरियाणा सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, टैबलेट में टीचिंग सॉफ्टवेयर (Teaching Software) पहले से लोड होगा और पांच लाख स्टूडेंट्स को मुफ्त इंटरनेट डेटा (Free Internet Data) भी दिया जाएगा.

5 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख स्टूडेंट्स को टैबलेट और मुफ्त डेटा देने जा रही है.'

मुफ्त टैबलेट बांटने के कार्यक्रम में सीएम भी रहेंगे मौजूद

मुफ्त टैबलेट बांटने का कार्यक्रम 5 मई को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.

सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे. उसी दिन राज्य भर के 119 ब्लॉक में भी टैबलेट बांटने का कार्यक्रम होगा. वहीं अन्य जिलों में, मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य अतिथि मुफ्त टैबलेट बांटेंगे.

33 हजार पीजीटी को भी दिए जाएं मुफ्त टैबलेट

बता दें कि इन क्लास में पढ़ाने वाले सभी 33,000 पीजीटी को भी टैबलेट मुफ्त में दिए जाएंगे. अन्य निचली कक्षाओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था बाद में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News