Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

States

स्कूल वेन के आगे गाड़ी आड़े फेरकर वेन रुकवाई और अध्यापिका की नाक काटी

31 May 2022 09:33 AM Mega Daily News
क्षेत्र,पुलिस,द्वारा,अध्यापिका,अधीक्षक,जोधपुर,गाड़ी,केम्पर,विशनोई,निवासी,रामडावास,मामले,ग्रामीण,राजश्री,स्कूल,,stopped,van,front,school,cut,teachers,nose

बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र मे दिनदहाड़े अध्यापिका का नाक काटने के मामले में पीपाड़ पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल बताया कि 7 मई के दिन में करीब 1.30 बजे अध्यापिका राजश्री मय अन्य स्कूल स्टाप के साथ वेन गाड़ी में जोधपुर जा रही थी. सरहद कुड में एक बोलेरो केम्पर में सवार होकर आए सेठाराम विशनोई निवासी रामडावास कला वगैरा ने स्कूल वेन गाड़ी के आगे अपनी केम्पर गाड़ी आड़े फेरकर रुकवाई. उसमे बैठी अध्यापिका राजश्री को नीचे उतारकर चाकू से नाक काट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण का अनुसंधान सउनि केवलराम द्वारा शुरू किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के. पवार आरपीएस और भूपेन्द्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत्त बिलाडा के निकटतम सुपरविजन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. थानाधिकारी लक्ष्मणसिह के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा लगातार अज्ञात गुलजिमानों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी प्राप्त करने के बाद थाना क्षेत्र व ग्राम रामडावास और आसपास के क्षेत्र में तलाश दौरान मुल्जिम सेठाराम पुत्र विशनाराम जाति विशनोई निवासी रामडावास कला और रामसिह पुत्र छोगाराम जाति विशनोई निवासी मगरे की ढाणी बेनण दस्तयाब कर तकनीकी रूप से गहनता से पूछताछ की गई.

आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. जिनसे अनुसंधान जारी है. मुल्जिमानो से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बोलेरो केम्पर की बरामदगी की गई. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्रवाई के लिये थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह,सउनि केवलराम,कानि. रामप्रकाश भाटी, मालाराम, सुन्दर, महावीरसिह, हेड जीवणराम चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News