दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की बात सामने आई है. आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई ने बताया है कि आखिर उस दौरान क्या कुछ घटनाक्रम सामने आया.
इस केस के सबसे पहले मेधा लाल जिन्हें झगड़े की खबर के बाद मौके पर भेजा गया था उन्होंने बताया कि कैसे वहां मौजूद दंगाइयों की भीड़ में से गोली चली और आर-पार हो गई. घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिसमे एक पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा के हाथ में बुलेट इंजरी है. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है की ये बुलेट इंजरी कैसे हुई. फिलहाल मेधालाल की हालत खतरे के बाहर है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए.'
देर रात सांसद हंसराज हंस ने घटना स्थल का दौरा किया. जहां जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था. इस बवाल में पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे. अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. दिल्ली में हुए बवाल में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि हिंसा का अपडेट देने वाले SI मेधालाल मीणा की तैनाती जहांगीर पुरी थाने में है.
इस घटनाक्रम के बाद यूपी में अलर्ट जारी हुआ है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, 'गाजियाबाद पुलिस, बागपत पुलिस और मेरठ के सभी बड़े अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी निगरानी लगातार 24 घंटे चल रही है. हम गलत सूचना को फैक्ट चेक करके उसका खंडन भी करते हैं. यानी हर स्तर पर यूपी पुलिस (UP Police) सतर्क है.'