महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. शिवसेना ने सामना में लिखा, 'महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी का पूरा हाथ है. बीजेपी ने बागी विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद केंद्र सरकार ने विधायकों को सुरक्षा दी. इसके साथ ही शिवसेना ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई है.