शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी (ED) की टीम आज (रविवार को) तड़के संजय राउत के घर पहुंच गई. ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची है. आशंका जताई जा रही है कि संजय राउत को हिरासत में लिया जा सकता है. बता दें कि संजय राउत से पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) के मामले में पूछताछ संभव है. आरोप है कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जान लें कि संजय राउत पर पात्रा चॉल घोटाले में शामिल होने का आरोप है.
शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर पूछताछ के लिए ईडी की टीम के पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी.'
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत पर निशाना साधा है. किरीट सोमैया ने कहा कि संजय राउत को हिसाब देना होगा. माफियागिरी हो, धमकियां देना हो या फिर पात्रा चॉल घोटाला, संजय राउत को हिसाब देना ही पड़ेगा.
मुंबई के गोरेगांव में सिद्धार्थ नगर है. इसे पात्रा चॉल भी कहा जाता है. पात्रा चॉल करीब 47 एकड़ में फैली हुई है. पात्रा चॉल के पुनर्विकास में धांधली की जांच ईडी कर रही है.