देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने खतरे की आशंका के चलते 13 नवंबर से अगले 30 दिनों की अवधि के लिए शहर में किसी भी ड्रोन, रिमोट कंट्रोल्ड लाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर को उड़ाने के लिए नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक मुंबई में ड्रोन, रिमोट से नियंत्रित एअरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, निजी हेलीकॉप्टर और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने पर रोक रहेगी.