Mega Daily News
Breaking News

States / अयोध्या में भगवान श्रीराम का ‘‘राज्याभिषेक’’ पीएम मोदी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में भी शिरकत करेंगे

अयोध्या में भगवान श्रीराम का ‘‘राज्याभिषेक’’ पीएम मोदी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में भी शिरकत करेंगे
Mega Daily News October 23, 2022 09:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या में रहेंगे. वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे.

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा

प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक’’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे. अयोध्या में इस बार छठी बार दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर अयोध्या में 15 लाख दीये जलाए जाएंगे. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण स्थल का दौरा कर सकते हैं. 

RELATED NEWS