प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त का इंतज़ार का रहे किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट मिल रहा है। अब किसानो को पीएम किसान योजना की अगली यानी कि 12वीं किस्त का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। करोड़ों किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। 12वीं किस्त को लेकर जो बड़ा अपडेट मिल रहा है मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 सितंबर, 2022 को बैंक खातों में 2,000 रुपये की किस्त आ सकती है।
हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत करोड़ों किसानो को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार देती है। इस योजना के तहत तीन बार साल में दो-दो हज़ार की किश्त किसानो के खाते में डाली जाती है। यानि साल में तीन बार पैसे डाले जाते है।
सरकार अभी तक कुल 11 किस्तें किसानो के खाते में डाल चुकी है। फ़िलहाल किसान अपनी अगली किश्त आने का इंतज़ार कर रहे है। इससे पहले केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया था जिसकी अंतिम तिथि भी अब निकल चुकी है। ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 थी। जिन भी किसानो की ई-केवाईसी नहीं हुई उन्हें अब परेशानी का सामना करना होगा।
ई-केवाईसी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद अब किसानो के मन में अगली किश्त मिलने की आस जग गई है। पीएम किसान योजना की अगली यानी कि 12वीं किस्त की बात करें तो केंद्र सरकार ने किसानो के खातों में 12वीं किस्त डालने की तैयारी कर रहा है। सरकार किसानों के खाते में अगली किस्त अगस्त के अंतिम सप्ताह में या फिर सितंबर महीने की शुरुआत में डाल सकती है। सरकार ने अंतिम किश्त के पैसे 31 मई को ट्रांसफर किये थे। उस समय दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे डाले गए थे।