Mega Daily News
Breaking News

States / PM Kisan : किसानों की खुशी का नहीं ठिकाना, इस दिन आएगी 2,000 रुपये की अगली किस्त, जानिए डिटेल

PM Kisan : किसानों की खुशी का नहीं ठिकाना, इस दिन आएगी 2,000 रुपये की अगली किस्त, जानिए डिटेल
Mega Daily News October 04, 2022 05:29 PM IST

पीएम मोदी सरकार इन दिनों किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोले हुए है। अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार अब जल्द ही किसी भी दिन इस योजना की अगली किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिसका फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को होगा। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख घोषणा नहीं की है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है।

सालाना अकाउंट में आती हैं तीन किस्त

मोदी सरकार ने किसानों के इससे पहले 2,000 रुपये की 11 किस्त दे चुकी है। इसके तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तें अकाउंट में भेजी जाती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच खाते में ट्रांसफर की जाती है। दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में भेजी जाती है, जबकि तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। मोदी सरकार की ओर से किसानों के खाते में अभी तक 2,000 रुपये की 11 किस्तों का पैसा डाला जाता है।

यूं चेक करें नाम

आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
इसके बाद में आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं।
इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है।
इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान स्कीम में सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। इस पैसे को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है। इस समय देश के करोड़ों किसान इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं।

RELATED NEWS