Mega Daily News
Breaking News

States / महाराष्ट्र में बीजेपी को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिछाया यह जाल

महाराष्ट्र में बीजेपी को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिछाया यह जाल
Mega Daily News June 10, 2022 11:12 AM IST

राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इसमें महाराष्ट्र की 6 सीटें भी शामिल हैं. यहां पर सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 

शिवसेना ने दो उम्मीदवारों-संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है.एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी चुनावी मैदान में हैं. छठी सीट के लिए पवार और महादिक के बीच मुकाबला है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन करने का ऐलान किया है. 

AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष  इम्तियाज जलील ने कहा, 'बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. हमारे 2 एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है. 

RELATED NEWS