Mega Daily News
Breaking News

States / अफीम बेचने वाले बेटे ने अपने ही पिता के साथ धोखाधडी कर बैंक खाते से दस लाख रुपए उड़ा लिए

अफीम बेचने वाले बेटे ने अपने ही पिता के साथ धोखाधडी कर बैंक खाते से दस लाख रुपए उड़ा लिए
Mega Daily News August 17, 2022 11:08 AM IST

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में एक युवक द्वारा अपने ही पिता के साथ धोखाधडी किए जाने का रोचक मामला सामने आया है। आरोपी बेटे ने अपने मोबाइल में पेटीएम जैसे पेमेन्ट एप डाउनलोड करके पिता के बैंक खाते से करीब दस लाख रुपए उड़ा लिए।

बैंकिंग एप से रुपये किया ट्रांसफर

पुलिस सूत्रों के अनुसार जावरा की जनता कालोनी निवासी फरीद हुसैन के बैंक खाते से लगभग दस लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए। जब फरीद हुसैन को अपने बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी मिली तो उन्होने बैंक खाते के डिटेल चैक किए। उन्हें पता चला कि उन्ही के बेटे अरबाज ने अपने मोबाइल में पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे पेमेन्ट एप की मदद से अपने पिता के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर किए थे। पिता के बैंक खाते से राशि उड़ाने के बाद आरोपी अरबाज ने अपने मोबाइल से पेमेन्ट एप अन-इंस्टॉल कर दिए।

अफीम की तस्करी के मामले में हुई थी जेल

अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर फरीद हुसैन ने जावरा शहर पुलिस थाने पर पूरी घटना बताई। पुलिस ने फरीद हुसैन की रिपोर्ट पर आरोपी अरबाज के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनो पिता-पुत्र कुछ महीने पहले ही अफीम तस्करी के एक प्रकरण में गिरफ्तार हुए थे और दोनो ही अभी जमानत पर बाहर हैं।

RELATED NEWS