Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Sunday, 04 May 2025

States

नोएडा का सबसे फेमस मॉल GIP, जल्द ही बिकने जा रहा है, जाने क्या है इसकी वजह

22 September 2022 10:12 AM Mega Daily News
एरिया,बेचने,लेकिन,संख्या,तैयार,नोएडा,ग्रेट,इंडिया,प्लेस,great,india,पार्क,कोरोना,ग्रुप,सेक्टर,,noidas,famous,mall,gip,going,sell,soon,know,reason

GIP यानी नोएडा का सबसे फेमस मॉल द ग्रेट इंडिया प्लेस (The Great India Place) को अब बेचने की प्लानिंग चल रही है. जल्द ही ये मॉल बिकने जा रहा है. कुछ साल पहले तक इसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता था, लेकिन अब इस मॉल में आनेजाने वालों की संख्या काफी कम हो गई है. इसके साथ ही कई बड़े ब्रांड्स भी इस मॉल को छोड़ चुके हैं. 

कहां पर है मॉल?

इस मॉल में वंडर्स ऑफ वंडर के साथ मनोरंजन पार्क भी शामिल हैं. कोरोना से पहले तक यहां पर बड़ी संख्या में लोग हर दिन घूमने आते थे. इस मॉल को अप्पू घर ग्रुप और द यूनिटेक ग्रुप द्वारा डेवलेप किया गया था. यह नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 38-ए में स्थित है. 

2000 करोड़ में चल रही बेचने की बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉल के प्रमोटर द ग्रेट इंडिया प्लेस (The Great India Place), गार्डन्स गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall), वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder) एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) और किडजानिया (Kidzania) को भी चलाते हैं. बता दें इस मॉल को करीब 2 हजार करोड़ रुपये में बेचने की बात चल रही है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

147 एकड़ एरिए में बना है मॉल

अगर इस मॉल के एरिया की बात करें तो यह मॉल करीब 147 एकड़ एरिया में बनाया गया है, जिसमें से इसको 1.7 मिलियन वर्ग फुट एरिया इसमें डेवलप है. वहीं, बाकी एरिया अभी भी खाली है तो खरीदार इसका इस्तेमाल कमर्शियल बिल्डिंग को बनाने में भी कर सकता है. 

2007 में मॉल बनकर हुआ था तैयार

जब यह मॉल बनकर तैयार हुआ था तब यहां पर बड़ी संख्या में भीड़-भाड़ देखने को मिलती थी, लेकिन कोरोना के बाद से इस मॉल में भीड़ काफी कम हो गई है. यह मॉल साल 2007 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पर यह देश का सबसे बड़ा मॉल था. यहां पर कई बड़ी कंपनियों की शॉप पर थी. बता दें डीएलएफ मॉल बनने के बाद से ही जीआईपी की लोकप्रियता कम होती जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News