Mega Daily News
Breaking News

States / पूल गिरने की अनोखी वजह जानकर नितिन गडकरी ने जताई हैरानी और कहा यह जाँच का विषय है

पूल गिरने की अनोखी वजह जानकर नितिन गडकरी ने जताई हैरानी और कहा यह जाँच का विषय है
Mega Daily News May 10, 2022 01:50 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के सुल्तानगंज में एक निर्माणाधीन सड़क पुल का हिस्सा गिरने के लिए तेज हवाओं को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर हैरानी जताई है. एक सीनियर आईएएस अधिकारी ने पुल का हिस्सा गिरने के लिए तेज हवा को जिम्मेदार बताया था.

तेज हवा से पुल गिरने का दिया था तर्क

बीते 29 अप्रैल को सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी. गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘बिहार में 29 अप्रैल को एक पुल गिर गया था, अपने सचिव से इसका कारण पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा तेज हवा और धुंध के कारण हुआ था.’

केंद्रीय मंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी इस तरह के स्पष्टीकरण पर विश्वास कैसे कर सकता है? गडकरी ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है? जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे यह पुल गिरा.’

पुल निर्माण के काम में हुई देरी

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने क्वालिटी से समझौता किए बिना पुलों के निर्माण की लागत कम करने की जरूरत पर जोर दिया. बिहार में सुल्तानगंज से अगुआनी घाट के बीच इस पुल का निर्माण कार्य साल 2014 में शुरू हुआ था. हालांकि, इसका निर्माण 2019 में ही पूरा हो जाना था लेकिन अभी भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है.

गडकरी ने कहा कि हो सकता है कि पुल के निर्माण में खराब क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल तेज हवा भी नहीं झेल पा रहा तो यह जांच का विषय है. सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल गिरने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

 

RELATED NEWS