Mega Daily News
Breaking News

States / सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, इस नामी कबड्डी खिलाड़ी ने पहुंचाए थे हथियार

सिद्धू मूसेवाला  हत्याकांड में नया खुलासा, इस नामी कबड्डी खिलाड़ी ने पहुंचाए थे हथियार
Mega Daily News June 25, 2022 08:37 AM IST

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे रोजाना नई नई कड़ियों के जुड़ने से जांच में नए खुलासे हो रहे है अभी कुछ दिन पहले पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई के साथी बलदेव की कड़ी भी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ गई है. लुधियाना में पकड़े गए लॉरेंस के क्लास मेट की तफ़्तीश से पता चला कि आरोपी बलदेव चौधरी को हथियार पटियाला के रहने वाले जसकरण (Jaskaran) ने सौंपे थे. जसकरण कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है. उसे बलदेव चौधरी तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सौंपी थी.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जसकरण

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी बलदेव चौधरी को हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे भी पूछताछ जारी है. सीआईए टू की टीम इस मामले कि जांच में जुटी थी कि बलदेव चौधरी के पास हथियार कैसे कहां से पहुंचे थे. जब जांच की गई तो एक अन्य आरोपी को इस मामले में काबू किया गया जिसकी पहचान पटियाला के भादसों इलाके में रहने वाले जसकरण सिंह उर्फ करण के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

गोल्डी के कहने पर शूटर को पहुंचाए थे हथियार

सीआईए टू स्टाफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कुछ समय पहले पुलिस ने बलदेव चौधरी उर्फ बल्लू (Baldev Chaudhary) को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और इस मामले में चौधरी का एक साथी अंकित शर्मा भी गिरफ्तार किया हुआ था. इन दोनों से हुई पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला था कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी और सहपाठी है और लंबे समय से लॉरेंस के संपर्क में है. इतना ही नही जेल से भी लॉरेंस और बलदेव चौधरी आपस में संपर्क में थे.  

कबड्डी खिलाड़ी रह चुका है आरोपी

इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई कि आरोपी के पास हथियार कहां से आए. जांच में पता चला कि आरोपी बलदेव चौधरी को हथियार पटियाला के रहने वाले जसकरण ने सौंपे थे. जसकरण (Jaskaran) कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका है. उसे बलदेव चौधरी तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सौंपी थी.

RELATED NEWS