मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्म करा ली गई हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से आज रिजल्ट जारी करने की तारीख का एलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट की डेट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी कर सकते हैं.
हालांकि, मध्य प्रदेश बोर्ड या फिर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया है कि आज तारीखों का एलान किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट इस महीने के आखिरी सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
- mpresults.nic.in
- mpbse.nic.in
- sarkariresult.nic.in
- indiaresult.com