मध्य प्रदेश के स्कूलों की तरफ से 10वीं-12वीं के छात्रों के इंटरनल मार्क्स अपलोड करने की समय सीमा खत्म हो गई है. यानि कि अब कोई भी स्कूल 10वीं-12वीं के छात्रों का प्रैक्टिकल मार्क्स नहीं अपलोड कर पाएगा. इंटरनल मार्क्स अपलोड करने की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट 5 मई तक जारी कर दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना पड़ेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. परीक्षा फरवरी से शुरू हुई थी. सूत्रों की मानें तो बोर्ड की तरफ से एक सप्ताह में कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.