Mega Daily News
Breaking News

States / मौसम विभाग का अलर्ट: अगले दो दिन इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले दो दिन इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Mega Daily News October 08, 2022 10:09 AM IST

मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में मानसून की स्थिति और देश के कई हिस्सों में जारी बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. देश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के चलते बारिश (Rain) हो रही है. इसी सिलसिले में मौसम विभाग (IMD) आज भी कुछ जगहों बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

आईएमडी के मुताबिक  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी. इसी दौरान यहां कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. हरियाणा में 8 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तो पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

इन राज्यों में दो दिन संभलकर

IMD के मुताबिक शनिवार से रविवार यानी 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. तो 9 और 10 अक्टूबर को ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है.

दक्षिण भारत में भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट में दक्षिण भारत की बात करें तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 10 अक्टूबर तक लगातार बारिश हो सकती है. वहीं 9 से 11 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसी तरह तमिलनाडु (Tamil Nadu), रायलसीमा, कराईकल में तो 11 अक्टूबर  तक बारिश की संभावना जताई गई है. पुडुचेरी में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

उत्तर पूर्वी भारत के मौसम का अलर्ट

देश के इस हिस्से में 10 -11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं 11 अक्टूबर तक असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

RELATED NEWS