Mega Daily News
Breaking News

States / बड़ा हादसा : आंध्र के केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगने से 6 की मौत 11 गंभीर घायल

बड़ा हादसा : आंध्र के केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगने से 6 की मौत 11 गंभीर घायल
Mega Daily News April 14, 2022 09:13 AM IST

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम (Akkireddygudem) में बुधवार देर रात एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुए इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनको विजयवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

बिहार के रहने वाले हैं ज्यादातर पीड़ित

आग ने केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया था, जहां 17 कर्मचारी काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे और वेस्ट गोदावरी जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम स्थित पोरस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Porus Labs Pvt Limited) में नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे.

आग लगने के कारणों को पता नहीं

वेस्ट गोदावरी जिले के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया, 'पोरस केमिकल फैक्ट्री में बुधवार आग लगी थी, जहां पॉलिमर (Polymer) बनाने का काम होता हैं. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. यह घटना गैस पाइप लाइन में रिसाव या टूटने से हो सकती है. आग लगने के बाद बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थी, जिनपर काबू पा लिया गया है. हमने दो शव बरामद किए हैं, चार अभी पहली मंजिल से बरामद किए जाने हैं. 11 घायलों को विजयवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.'

RELATED NEWS