Mega Daily News
Breaking News

States / महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दूसरी बार आत्मघाती हमले में मारने की धमकी मिली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दूसरी बार आत्मघाती हमले में मारने की धमकी मिली
Mega Daily News October 02, 2022 07:45 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अनजान कॉल करके उन्हें आत्मघाती हमले की धमकी दी गई. ये उन्हें जान से मारने की दूसरी धमकी है. एक महीने पहले भी शिंदे के ऑफिस में धमकी भरा पत्र आया था.

सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

इंटेलीजेंस की जानकारी के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे को आत्मघाती विस्फोट करके जान से मारने की साजिश रची गई. बता दें कि सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी से भरा एक पत्र एक महीने पहले आया था जिसमें सीएम शिंदे को जान से मारने की बात कही गई थी. इस बार धमकी देने वाला फोन आया है. इससे पहले भी माओवादियों ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. एकनाथ शिंदे को अब तक तीन बार जान से मारने की धमकी दी गई है. 

नया आदेश किया गया जारी

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है. इसके मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों के हैलो बोलने पर रोक लगाई गई है. अब इसकी जगह वंदे मातरम कहना होगा. इसके लिए शिंदे सरकार ने नया अध्यादेश भी जारी कर दिया है.

इन जगहों पर होगा लागू

नया नियम विभिन्न राज्य कार्यक्रमों, सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों पर भी लागू होगा, क्योंकि यह एक अनुकूल वातावरण उत्पन्न करेगा और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करेगा. प्रस्ताव अगस्त के मध्य में वन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार द्वारा लाया गया था, लेकिन सरकार इसे अनदेखा करती रही. भारतीय स्वतंत्रता समारोह की चल रही 75वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में सभी सरकारी कर्मचारियों, विश्वविद्यालय, कॉलेजों, स्कूलों और राज्य प्रशासन में अंतिम स्तर तक इस नियम का पालन किया जाएगा.

RELATED NEWS