महाराष्ट्र में आज का दिन हंगामेदार होने की संभावना है. राज्य में चल रहे अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद (Loudspeaker Controversy) में अब शिवसेना भी कूद गई है.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आज पुणे के मारुति मंदिर में जाकर वहां चल रहे हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का ऐलान किया है. इसके जवाब में शिवसेना ने मुंबई में कई जगहों पर महाआरती के आयोजन की घोषणा की है. इनमें दादर के कबूतरखाना और अन्य इलाकों में महाआरती करने की बात कही जा रही है.
वहीं MNS ने भी मुस्लिम बहुल जोगेश्वरी के बेहरामबाग इलाके के हनुमान मंदिर में महाआरती और हनुमान चालीसा करने की बात कही है. राज ठाकरे अड़े हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker Controversy) नहीं उतरवाए तो उनकी पार्टी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ेगी.
राज ठाकरे की ओर से शुरू किए गए इस आंदोलन के जोर पकड़ने से शिवसेना को हिंदुत्व का मुद्दा छिन जाने का डर सता रहा है. इसलिए वो महाआरती का आयोजन कर अपने हिंदुत्व के वोटबैंक को बचाए रखने की कोशिश कर रही है.