Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

States

लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे की धमकी से शिवसेना में बढ़ा हिंदुत्व मुद्दा छिन जाने का डर, ऐसे कम करेगी असर

16 April 2022 10:17 AM Mega Daily News
हनुमान,चालीसा,शिवसेना,महाआरती,ठाकरे,हिंदुत्व,महाराष्ट्र,loudspeaker,controversy,मुंबई,मंदिर,आयोजन,मुस्लिम,इलाके,लाउडस्पीकर,,fear,snatching,hindutva,issue,increased,shiv,sena,due,raj,thackerays,threat,reduce,impact

महाराष्ट्र में आज का दिन हंगामेदार होने की संभावना है. राज्य में चल रहे अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद (Loudspeaker Controversy) में अब शिवसेना भी कूद गई है.

शिवसेना आज मुंबई में कई जगह करेगी महाआरती 

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आज पुणे के मारुति मंदिर में जाकर वहां चल रहे हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का ऐलान किया है. इसके जवाब में शिवसेना ने मुंबई में कई जगहों पर महाआरती के आयोजन की घोषणा की है. इनमें दादर के कबूतरखाना और अन्य इलाकों में महाआरती करने की बात कही जा रही है. 

मुस्लिम बहुल इलाके में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे MNS वर्कर

वहीं MNS ने भी मुस्लिम बहुल जोगेश्वरी के बेहरामबाग इलाके के हनुमान मंदिर में महाआरती और हनुमान चालीसा करने की बात कही है. राज ठाकरे अड़े हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker Controversy) नहीं उतरवाए तो उनकी पार्टी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ेगी. 

शिवसेना को सता रहा हिंदुत्व मुद्दा छिन जाने का डर

राज ठाकरे की ओर से शुरू किए गए इस आंदोलन के जोर पकड़ने से शिवसेना को हिंदुत्व का मुद्दा छिन जाने का डर सता रहा है. इसलिए वो महाआरती का आयोजन कर अपने हिंदुत्व के वोटबैंक को बचाए रखने की कोशिश कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News