देशभर में लाउडस्पीकर और अजान की आवाज को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है. उन्होंने यूपी में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सोमवार को अहम गाइडलाइन जारी की.
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है. इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि साउंड सिस्टम की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति केवल इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति न दी जाए. उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया.
सीएम योगी (Yogi Adityanath) सोमवार को लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की डिटेल पूछी. इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी की. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि गाइडलाइन का पालन न करवाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि देशभर में इन दिनों धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर्स (Loudspeaker Row) पर होने वाले शोर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं. इसके बावजूद एक समुदाय की दबंगई की वजह से राज्यों की सरकारें लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर लगाम लगाने में विफल रही हैं. जिसके चलते दूसरे समुदायों के लोग भी प्रतिक्रिया में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे ध्वनि प्रदूषण के साथ ही आपसी सदभाव भी खंडित हो रहा है.