Mega Daily News
Breaking News

States / तेंदुए के किया महिलाओं, बच्चों और वन अधिकारियों सहित 15 लोगों पर हमला

तेंदुए के किया महिलाओं, बच्चों और वन अधिकारियों सहित 15 लोगों पर हमला
Mega Daily News December 28, 2022 01:40 AM IST

आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की आहट भर से लोग घरों में बंद हो जाते हैं. यह जंगली बिल्ली लोगों पर जानलेवा हमले के लिए बदनाम है. असम के जोरहाट में सोमवार सुबह तेंदुए के कारण लोगों डर के साये में समय बिताना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेंदुए ने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर महिलाओं, बच्चों और वन अधिकारियों सहित 15 लोगों पर हमला किया. तेंदुए के हमले की ज्यादातर घटना वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के परिसर के आसपास की है.

वन विभाग के मुताबिक तेंदुए ने पास के गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य से खाने की तलाश में परिसर में घुसा होगा. आखिरी रिपोर्ट आने तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका था. तेंदुए ने सुबह दो वन अधिकारियों पर हमला किया. वन अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में तेंदुए को एक वन कर्मचारी की कार पर हमला करते हुए भी देखा जा सकता है. वैन को निशाने बनाते हुए तेंदुआ तेजी से आगे निकल गया.

वन विभाग ने स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है. आक्रामक हो चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, तेंदुए के हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

RELATED NEWS