बीमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आई और यह सफल रहा. इस किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हो रही है. उनके इस कदम से बेटियों का मान और बढ़ गया है. इस खबर से वाकिफ हर बेटी का पिता आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर रोहिणी की तारीफ में लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
किडनी डोनेट करने से पहले रोहिणी ने क्या कहा?
रोहिणी आचार्य राजद अध्यक्ष और देश के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं. उन्होंने सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में अपने पिता को किडनी दान की. ट्विटर पर आचार्य ने अपने पिता के साथ सर्जरी से पहले की एक तस्वीर साझा की और कहा, “रॉक एंड रोल के लिए तैयार. मुझे शुभकामनाएं दिजिए". इससे पहले आचार्य ने एक ट्वीट में कहा था, "यह (किडनी) मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है". कुछ दिन पहले उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट पोस्ट किया था, 'मेरे लिए मेरे मां और पापा भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं."
सोशल मीडिया पर छाईं लालू की बेटी
लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांस्प्लांट के बाद सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की तारीफ में लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं. किसी ने उन्हें असली पापा की परी बताया तो किसी ने उन्हें बड़े दिल वाली बेटी बताया. लोग लगातार उनकी तारीफ में पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
डॉक्टरों ने लालू को दी थी ये सलाह
कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी. चारा मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल हो चुकी है और इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वक्त वे जमानत पर बाहर हैं.