गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में आगे बढ़ती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कौन सी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर सकती है.
जेपी नड्डा (JP Nadda) को कहा कि 50-60 साल तक धैर्यपूर्वक काम करने वाली पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है. उन्होंने कहा, 'कोई भी पार्टी, जिसके पास 50-60 साल तक साधना करने का धैर्य है, केवल वही भाजपा से मुकाबला कर सकती है.'
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा, 'भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में आगे बढ़ती है और एक ऐसी पार्टी है, जो देश को आगे ले जाएगी. यह स्वागत मेरे लिए नहीं है, यह भाजपा के विचारों के लिए है. भाजपा को 1952 के बाद से कभी भी अपना रुख नहीं बदलना पड़ा.'