इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है है जहां पर आज 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।
यहां पर कार्यक्रम के दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, पहले राज्य में 20 एयरक्राफ्ट मूवमेंट होती थी वही आज यह बढ़कर 56 पर पहुंच चुकी है। वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे। पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है।