Mega Daily News
Breaking News

States / जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने गिरफ्तार किए 21 आरोपी, 3 पिस्टल और 5 तलवारें भी बरामद, केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया

जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने गिरफ्तार किए 21 आरोपी, 3 पिस्टल और 5 तलवारें भी बरामद, केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया
Mega Daily News April 18, 2022 08:25 AM IST

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुई हिंसा के मामले में रोहिणी कोर्ट ने मुख्य आरोपी अंसार और असलम को सोमवार तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. इसके अलावा अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस तेजी से काम कर रही है. इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. 

पुलिस ने कोर्ट में कही ये बात

दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और उसी के आधार पर अन्य आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस हिंसा वाली जगह से सबूत इकट्ठे कर रही है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि 15 तारीख को ही अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है. इसके बाद इन लोगों ने साजिश रची थी. 

पुलिस ने गिरफ्तार किए 21 आरोपी

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने तेज रुख अपनाते हुए अब तक कुल 21 लोगों की गिरफ्तार किया है. जबकि 2 नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने अब तक आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 5 तलवारें भी बरामद की हैं.

अब क्राइम ब्रांच के हवाले केस

जहांगीरपुरी हिंसा का यह केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंदर यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थल का मुआयना भी किया. इस केस में डिस्ट्रिक्ट पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच में सहयोग करेगी.

RELATED NEWS