Mega Daily News
Breaking News

States / जानवरों के काल लंपी वायरस को लेकर J&K प्रशासन ने लिया ये फैसला

जानवरों के काल लंपी वायरस को लेकर J&K प्रशासन ने लिया ये फैसला
Mega Daily News September 23, 2022 12:16 AM IST

जानवरों में लंपी वायरस का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर कई जगहों पर बुनियादी कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर राज्यों से लेकर केंद्र सरकार तक एक्शन मोड में हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लंपी वायरस के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से गोवंश पशुओं के आयात पर गुरुवार को 25 अक्टूबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

J&K में लिया गया एक्शन

प्रशासन ने इस अवधि के दौरान इन जानवरों के प्रदेश के जिलों में आने-जाने पर रोक लगा दी.

पशुओं के आयात पर रोक

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने जम्मू कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में पशुओं में लंपी त्वचा रोग (एलएसडी) फैलने के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आयात पर और उनके प्रदेश के जिलों में ही आने-जाने पर रोक लगाई गई है.

पुलिस करेगी समीक्षा

उन्होंने बताया कि फैसला एहतियातन लिया गया है. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि स्थिति के अनुसार फैसले की समीक्षा की जाएगी.

जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा लंपी वायरस

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंपी एक वायरल डिजीज है, जो संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में बेहद तेजी से फैलती है. लंपी वायरस खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़ों के काटने से फैलता है.

RELATED NEWS