Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 12 February 2025

States

Indian Railways: PM मोदी ने रेलवे यात्र‍ियों से क‍िया था यह वादा, जल्द होगा पूरा, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप!

10 August 2022 06:58 PM Mega Daily News
ट्रेन,क‍िया,ट्रायल,रेलवे,यात्र‍ियों,सूत्रों,तीसरी,क्षमता,तैयार,सुव‍िधा,ध्‍यान,रफ्तार,चेन्‍नई,इंटीग्रल,फैक्ट्री,indian,railways,pm,modi,made,promise,railway,passengers,fulfilled,soon,yo

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए तेज रफ्तार वाली ट्रेनों पर काम क‍िया जा रहा है. चेन्‍नई स्‍थ‍ित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) के न‍िर्माण का काम चल रहा है. पीटीआई के सूत्रों का दावा है क‍ि ICF की तरफ से जल्द ही वंदे भारत की तीसरी अपग्रेडेड ट्रेन बाहर आ जाएगी.

ICF की क्षमता बढ़ाकर 10 ट्रेन करने की योजना

सूत्रों का यह भी दावा है क‍ि तीसरी ट्रेन 12 अगस्त को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से ट्रायल के लिए निकलेगी. ट्रेन के नवंबर से साउथ इंड‍िया के खास रूट पर चलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. आपको बता दें ICF की हर महीने 6 से 7 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की क्षमता है. अब इस क्षमता को बढ़ाकर 10 तक करने पर काम क‍िया जा रहा है.

ट्रायल के बाद कमर्श‍ियल रूट के ल‍िए म‍िलेगी हरी झंडी

आईसीएफ के अलावा वंदे भारत ट्रेन को रेल कोच फैक्‍ट्री, कपूरथला और मॉर्डन कोच फैक्‍ट्री, राय बरेली में भी तैयार क‍िया जा रहा है. तीसरी वंदे भारत ट्रेन का सफल परीक्षण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रने को औपचार‍िक रूप से हरी झंडी द‍िखाएंगे. ट्रेन का 100 से 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर परीक्षण क‍िया जाएगा. ट्रेन का ट्रायल कोटा (राजस्‍थान) से नागदा (मध्‍य प्रदेश) के बीच क‍िया जाएगा. दो से तीन सफल ट्रायल के बाद ट्रेन को कमर्श‍ियल रूट के ल‍िए हरी झंडी दे दी जाएगी.

75 नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की बात

आपको बता दें पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त 2021 को करोड़ों रेलवे यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर 75 नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की बात कही थी. फ‍िलहाल देश में दो वंदे भारत ट्रेन द‍िल्‍ली से वाराणसी और द‍िल्‍ली से कटरा के बीच चल रही हैं. रेलवे की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी. अब जब वंदे भारत की अगली खेप पटर‍ियों पर दौड़ने के ल‍िए तैयार है तो इससे यात्र‍ियों को काफी खुशी होगी.

सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि पीएम मोदी चेन्नई से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी औपचार‍िक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. नई वंदे भारत में यात्रियों के लिए सेफ्टी और सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखकर कई नए फीचर्स द‍िए गए हैं. प‍िछले द‍िनों रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी ट्रेन न‍िर्माण की समीक्षा करने आईसीएफ, चेन्‍नई गए थे. सरकार की तरफ से 75 वंदे भारत ट्रेन के प्रोजेक्‍ट को हर हाल में अगस्‍त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.

 

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News