Mega Daily News
Breaking News

States / होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने की आत्महत्या, ये था इसके पीछे कारण

होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने की आत्महत्या, ये था इसके पीछे कारण
Mega Daily News November 20, 2022 12:59 AM IST

दिल्ली से सटे कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उन पर बैंको का भारी कर्ज था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक अमित जैन द्वारा दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में अपने घर में फांसी लगा देने के संबंध में शनिवार 12:58 बजे पीएस मंडावली, पूर्वी जिले में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. 

पूछताछ में पता चला है कि अमित जैन अपने नोएडा स्थित नए घर (जहां वह परिवार सहित शिफ्टिंग कर रहे थे) से नाश्ता करके सुबह सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित अपने घर आए थे. एक दिन पहले शुक्रवार को पूरा परिवार नोएडा में ही रुका था. सुबह वह गाजियाबाद में अपने भाई करण को उनके ऑफिस में छोड़ने के बाद एक कार में अकेले कॉमनवेल्थ गेम्स गांव चले गए. 

पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए

अमित जैन का बेटा आदित्य ड्राइवर के साथ जब सामान लेने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में उनके घर पहुंचा, तो उन्होंने जैन को लटका हुआ पाया. परिजन उन्हें तुरंत मैक्स पटपड़गंज ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं और अभी तक साजिश का कोई आरोप सामने नहीं आया है. 

पुलिस के मुताबिक आगे की पूछताछ जारी है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. यह पता चला है कि मृतक पर भारी कर्ज था.

RELATED NEWS