देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव की मस्जिद में घुसकर हमले की खबर है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सांदल कलां गांव में करीब 20 लोगों ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमला करने वाले सभी आरोपी उसी गांव के निवासी है।
रिपोर्ट के अनुसार, सांदल कलां गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक छोटी मस्जिद बनाई हुई है। रविवार को गांव के ही कुछ लोग यहां नमाज पढ़ रहे थे, तभी करीब 15-20 लोग यहां पहुंचे और उन्होंने नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से लोगों पर हमला किया और फिर आराम से धमकी देते हुए वहां से चले गए।
सांदल कलां गांव में दो गुटों के बीच यह झड़प क्यों हुई, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 16 को हिरासत में लिया है।
सांदल कलां गाव में हुई झड़प में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनके नाम- इश्ताक अली, आलमीर, साबिर अली, फरयाद, अंसार अली, जुलेखा, अली ताब, नरगिस और जरीना हैं। हरियाणा पुलिस ने इन सभी को इलाज के लिए सोनीपत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बता दें कि हरियाणा का राज्य के प्रमुख औद्योगिक जिलों से एक है। इसलिए पुलिस किसी भी कीमत पर मामले को बढ़ते देखना नहीं चाहती। हरियाणा पुलिस ने घटना के बाद से सांदल कलां गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है और गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है।