बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पूछताछ में फोगाट हत्याकांड का ड्रग्स डीलर कनेक्शन सामने आया है. आरोपियों ने बताया कि 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था और उसी बोतल से सोनाली को ड्रग दिया गया. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में MDMA के बारे में खुलासा किया गया है. लेकिन पुलिस फिलहाल इसकी केमिकल जांच करवाने की बात कह रही है ताकि साफ हो सके कि यह ड्रग कैसा था. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में ड्रग एंगल पर गोवा पुलिस के हाथ कई सबूत भी लगे हैं.
गोवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है जिसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन वह उसे रोकती दिख रही हैं. पुलिस ने पहले ही दावा किया था कि सोनाली को ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. पुलिस ने सोनाली के दोनों सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को शक है कि फोगाट की संपत्ति हथियाने के मकसद से हत्या को अंजाम दिया गया था.
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि अंजुना के रेस्टोरेंट में हुई पार्टी के दौरान दोनों आरोपियों ने सोनाली को कुछ ड्रग्स मिलाकर ड्रिंग पिलाई थी. पूछताछ में आरोपियों ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल भी की है. यह घटना 22-23 अगस्त की आधी रात को हुई थी. जांच अधिकारी ने रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि सुधीर सांगवान ने जबरन फोगाट को ड्रिंक पिलाया है. इसके बाद 23 अगस्त को तड़के करीब 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को वॉशरूम ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे.