Breaking News
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! शुभ अंक-रंग युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ
Thursday, 15 May 2025

States

सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सीसीटीवी फुटेज से खुले राज

27 August 2022 01:06 AM Mega Daily News
पुलिस,सोनाली,फोगाट,आरोपियों,पूछताछ,सीसीटीवी,फुटेज,सुधीर,सांगवान,ड्रिंक,दोनों,खुलासा,ड्रग्स,बताया,पार्टी,,goa,police,made,big,disclosure,sonali,phogats,death,cctv,footage,revealed,secrets

बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पूछताछ में फोगाट हत्याकांड का ड्रग्स डीलर कनेक्शन सामने आया है. आरोपियों ने बताया कि 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था और उसी बोतल से सोनाली को ड्रग दिया गया. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में MDMA के बारे में खुलासा किया गया है. लेकिन पुलिस फिलहाल इसकी केमिकल जांच करवाने की बात कह रही है ताकि साफ हो सके कि यह ड्रग कैसा था. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में ड्रग एंगल पर गोवा पुलिस के हाथ कई सबूत भी लगे हैं.

सीसीटीवी फुटेज से खुले राज

गोवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है जिसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन वह उसे रोकती दिख रही हैं. पुलिस ने पहले ही दावा किया था कि सोनाली को ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. पुलिस ने सोनाली के दोनों सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को शक है कि फोगाट की संपत्ति हथियाने के मकसद से हत्या को अंजाम दिया गया था. 

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि अंजुना के रेस्टोरेंट में हुई पार्टी के दौरान दोनों आरोपियों ने सोनाली को कुछ ड्रग्स मिलाकर ड्रिंग पिलाई थी. पूछताछ में आरोपियों ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल भी की है. यह घटना 22-23 अगस्त की आधी रात को हुई थी. जांच अधिकारी ने रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि सुधीर सांगवान ने जबरन फोगाट को ड्रिंक पिलाया है. इसके बाद 23 अगस्त को तड़के करीब 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को वॉशरूम ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News