Goa Board Class 12the Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर परिणाम शाम 5 बजे घोषित किया गए। छात्र 24 मई, सुबह 9 बजे से कंसोलिडेटेड रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के 18 परीक्षा केंद्रों और 72 उप-केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल एचएसएससी परीक्षा में कुल 18,201 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
रिजल्ट देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
मार्कशीट 24 मई के बाद ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।
इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
gbshsegoa.net
results.gbshsegoa.net
बता दें कि 2021 में कुल 18,195 उम्मीदवारों ने एचएसएससी परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें कुल 99.40 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमें विज्ञान के छात्रों ने सबसे अधिक 99.69 प्रतिशत, वाणिज्य में 99.66 और कला में 99.39 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। व्यावसायिक विषयों का राउंड प्रतिशत 98.51 प्रतिशत था।