Mega Daily News
Breaking News

States / यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने धर्मांतरण पर कही ये बात और दी क्रिसमस की बधाई

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने धर्मांतरण पर कही ये बात और दी क्रिसमस की बधाई
Mega Daily News December 26, 2022 08:47 AM IST

क्रिसमस (Christmas) का त्योहार आज (25 दिसंबर को) भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. मशहूर हस्तियों समेत कई नेताओं ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी भारतवासियों को क्रिसमस के फेस्टिवल की बधाई दी है. बीएसपी चीफ मायावती ने ये भी कहा कि बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना, दोनों ही गलत है. मायावती का ये बयान सीएम योगी के अधिकारियों को उस निर्देश के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि राज्य में क्रिसमस शांति से मनाया जाए, लेकिन धर्मांतरण की घटनाएं ना हों, इसको भी सुनिश्चित किया जाए.

मायावती ने दी क्रिसमस की बधाई

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज ट्वीट किया कि क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शांति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.

धर्मांतरण पर कही ये बात

वहीं, एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा कि 'धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय. जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा.

RELATED NEWS