Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

States

पंजाब में पहली बार आबकारी राजस्व वित्तीय वर्ष के शुरुआती 6 महीनों में 4 हजार करोड़ रुपए के पार हुआ

14 October 2022 10:34 AM Mega Daily News
आबकारी,करोड़,राजस्व,दौरान,सरकार,उन्होंने,पंजाब,राज्य,माफिया,रुपये,मंत्री,वित्तीय,प्रतिशत,वृद्धि,वसूली,,first,time,punjab,excise,revenue,crossed,rs,4,thousand,crore,6,months,financial,year

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने गुरुवार को कहा कि राज्य का आबकारी राजस्व पहली बार वित्तीय वर्ष के शुरुआती 6 महीनों में 4 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है. इसके चलते राज्य को 4280 करोड़ रुपए का कुल आबकारी राजस्व एकत्रित हुआ है. चंडीगढ़ में बने पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए वित्त मंत्री ने खुलासा किया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान आबकारी राजस्व में पिछले साल की इसी समय-सीमा के आंकड़ों की अपेक्षा 37.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 

सरकार ने शराब माफिया पर कसी नकेल- चीमा

उन्होंने बताया कि साल 2021 और 2022 के दौरान 1 अप्रैल से 12 अक्तूबर तक आबकारी राजस्व वसूली क्रमवार 3110 करोड़ रुपए और 4280 करोड़ रुपये रही. इसके लिए पंजाब के लोग इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को इसके लिए अवसर दिया. इस दौरान चीमा ने शराब माफिया के साथ मिलीभगत के कारण आबकारी नीति (Punjab Excise Policy) में अपेक्षित बदलाव न करने के लिए पहले की राज्य सरकारों पर तीखा हमला भी बोला. 

उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षों के दौरान हरेक साल आबकारी वसूली में केवल 7 प्रतिशत की वृद्धि से हिसाब लगाएं तो इन पार्टियों ने शराब माफिया को 22,500 करोड़ रुपये से अधिक का सरकारी खज़़ाना लुटा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के इरादे इसी बात से स्पष्ट हो जाते हैं कि इसकी तरफ से 9000 करोड़ रुपये का आबकारी कर एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जब कि पिछली सरकार का लक्ष्य केवल 6200 करोड़ रुपए का था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News