Mega Daily News
Breaking News

States / प्लास्टिक गोदाम में आग, लाखों का सामान जलकर राख

प्लास्टिक गोदाम में आग, लाखों का सामान जलकर राख
MegaDailyNews March 11, 2023 08:05 PM IST

बिहार: बिहार की राजधानी पटना बेऊर थाना इलाके में महावीर कॉलोनी स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। बाताया जा रहा है कि गोदाम में प्लास्टिक पाइप रखा हुआ था, जो जलकर नष्ट हो गया। आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी लोगों ने बेऊर थाने को दी। इसके बाद बेऊर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

बताया जा रहा है कि आग दोपहर में लगी। महावीर कॉलोनी स्थित पाइप गोदाम से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। जब तक लोग कुछ समझते, तब तक आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेऊर थाने पुलिस को दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने छतों से पानी फेंकना शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। हालांकि आग कैसे लगी, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

RELATED NEWS