Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

States

प्लास्टिक गोदाम में आग, लाखों का सामान जलकर राख

11 March 2023 08:05 PM MegaDailyNews
गोदाम,जानकारी,लोगों,इलाके,महावीर,कॉलोनी,स्थित,अचानक,पुलिस,ब्रिगेड,सूचना,मिलते,पहुंची,देखते,बिहार,,fire,plastic,godown,goods,worth,lakhs,burnt,ashes

बिहार: बिहार की राजधानी पटना बेऊर थाना इलाके में महावीर कॉलोनी स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। बाताया जा रहा है कि गोदाम में प्लास्टिक पाइप रखा हुआ था, जो जलकर नष्ट हो गया। आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी लोगों ने बेऊर थाने को दी। इसके बाद बेऊर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

बताया जा रहा है कि आग दोपहर में लगी। महावीर कॉलोनी स्थित पाइप गोदाम से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। जब तक लोग कुछ समझते, तब तक आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेऊर थाने पुलिस को दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने छतों से पानी फेंकना शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। हालांकि आग कैसे लगी, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News