Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

States

इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में धमाके से साथ लगी आग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय आया एक्शन में

29 October 2022 11:55 AM Mega Daily News
विमान,दिल्ली,फ्लाइट,एयरपोर्ट,यात्रियों,उड़ान,हादसे,इंडिगो,मामले,नागरिक,उड्डयन,मंत्रालय,डीजीसीए,निर्देश,उसमें,,fire,indigo,flight,engine,civil,aviation,ministry,swung,action

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Delhi-Bengaluru fight) के इंजन में आग लगने के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय एक्शन में आ गया है. उसने डीजीसीए के अधिकारियों को घटना की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीजीसीए ने निर्देश मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 28 अक्टूबर को इंडिगो ए320-सीईओ विमान वीटी-आईएफएम ऑपरेटिंग फ्लाइट 6ई-2131 (दिल्ली-बेंगलुरु) ने दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन 2 के विफल होने की चेतावनी आई. इसके बाद उसमें जोरदार धमाका सुना गया और फिर उसमें आग लग गई. आग लगते ही विमान का पूरा स्टाफ हरकत में आया और आग पर कंट्रोल की कोशिश में जुट गया. पायलट ने फौरान विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.   

वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा गया यात्रियों को

जिस फ्लाइट में हादसा हुआ वह रात 9:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वी थी. विमान ने अपने तय समय पर उड़ान भी भरी, लेकिन आग की वजह से उसे वापस आना पड़ा. इसके बाद यात्रियों को भेजने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई,  जो 2 घंटे 46 मिनट की देरी से देर रात 12:16 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

डराने वाली थी हादसे की तस्वीर

हालांकि शुक्रवार देर रात जब इस विमान में आग लगने की खबर सामने आई तो हादसे के कुछ फोटो भी बाहर आए. ये फोटो डराने वाले थे. इन फोटो को उड़ाने के दौरान ही जब धमाका हुआ तो कुछ यात्रियों ने क्लिक कर लिया था. फोटो में देखा जा सकता है कि अचानक कैसे चिंगारी निकली और फिर इसने आग का रूप ले लिया. हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News