Mega Daily News
Breaking News

States / फ़िल्मी लेकिन सच्ची कहानी: नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा

फ़िल्मी लेकिन सच्ची कहानी: नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा
Mega Daily News April 19, 2022 10:32 AM IST

अक्सर हमने फिल्मो में देखा है के कोई इंसान जब किसी नाग को मार देता है तो उस्का बदल नागिन जरूर लेती है। ऐसे सब हमने फिल्मो में ही देखा है के लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी के ऐसा रियाल लाइफ में भी हुआ है। बतादे के उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसी ही घटना सामने आयी है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा। लेकिन हर बार वो जीवित बच गया। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा बनी हुई है। वहीं गांव वाले इस युवक को देखने के लिए उसके घर पर पहुंच रहे है। दरअसल जनपद रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिर्जापुर का रहने वाला एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है. सात महीने पहले उसने लाठी से वार कर नाग को मार दिया था। मौके से नागिन बचकर निकल गई थी. लेकिन नागिन ने अपने मरे हुए नाग का बदला लेने की ठान ली.

अहसान उर्फ बबलू की जिंदगी और नागिन के बदले की अजीबोगरीब कहानी दूर-दूर तक फैल चुकी है। हालांकि एहसान उर्फ बबलू पर काली नागिन के खौफ का साया लगातार गहराता जा रहा है। वहीं नागिन भी बबलू की लाठी के वार से अपने आप को बचाने में कामयाब हो रही है। इस सच्ची कहानी में कुदरत हर बार जहां बबलू का साथ दे रही है। पीड़ित किसान एहसान के मुताबिक अब से 7 महीने पहले दो सांप ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया था। मैंने एक सांप को मारकर गढ़े में दबा दिया था, लेकिन एक सांप बचकर निकल गया था। लेकिन 7 महीने से एक नागिन मेरे पीछे पड़ी हुई है. मुझे 7 बार डंस चुकी है।

एहसान ने बताया कि मेरे छोटे-छोटे चार बच्चे हैं और अब हमेशा डर के साये रहता हूं अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा. वहीं फार्म मालिक सत्येंद्र का कहना है कि के मुताबिक अब से 7 महीने पहले सांप ने एहसान को काटा और वो जोड़ा था। इसने एक को मार दिया था। उसके बाद से कभी भी सांप उसे काट लेता है और अस्पताल जाना पड़ता है। नागिन और एहसान के बीच हो रही इस जंग में कुदरत दोनों का साथ दे रही है। लेकिन इसका अंत क्या होगा यह कोई नहीं जानता. पूरे इलाके में यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।

RELATED NEWS