Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

States

फीफा विश्व कप: केरल में ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में भिड़े, हुई जमकर हाथापाई

22 November 2022 11:47 PM Mega Daily News
दोनों,पुलिस,फुटबॉल,ब्राजील,अर्जेंटीना,शक्तिकुलंगरा,टीमों,विश्व,हाथापाई,वीडियो,वायरल,इलाके,समूहों,देखते,आयोजन,,fifa,world,cup,brazil,argentina,fans,clashed,kerala

फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में हो रहा है. भारत भले ही वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहा है, लेकिन इसकी चर्चा यहां पर जमकर हो रही है. देश में फुटबॉल के ना जाने कितने फैंस हैं और उनका उत्साह भी सातवें आसमान पर है. उनके जोश का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में भिड़ गए.  ये घटना केरल में हुई. यहां के कोल्लम जिले के शक्तिकुलंगरा में दोनों टीमों के फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

मामले पर पुलिस का क्या कहना है? 

पुलिस ने इस संबंध में FIR दर्ज कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर शक्तिकुलंगरा ग्रामीण इलाके में घटना की जानकारी मिली और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 160 के तहत मामला दर्ज किया गया. 

इसका घटना का दो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अर्जेंटीना और ब्राजील के फुटबॉल फैंस के एक समूह को एक रोड शो के दौरान आपस में उलझते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने कहा, रोड शो कतर में विश्व फुटबॉल कप के उद्घाटन के हिस्से के रूप में निकाला गया था, जिसमें अर्जेंटीना और ब्राजील दोनों टीमों के प्रशंसकों में विवाद के बाद लड़ाई हुई.

पुलिस ने कहा, झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब दोनों समूहों का रोड शो शक्तिकुलंगरा इलाके के एक कब्रिस्तान पर पहुंचा. इसके बाद दोनों टीमों के फैंस के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते ये बहस हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों समूहों के बीच जमकर लात-घूंसे चले.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News