Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

States

ईसाई धर्मगुरु के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, 1.65 करोड़ रुपए नकद के अलावा 18 हजार यूएस डॉलर भी बरामद

18 October 2022 12:21 AM Mega Daily News
चेयरमैन,ईओडब्ल्यू,संस्था,कार्रवाई,गुरुवार,दोनों,नेपियर,कार्यालय,बोर्ड,एजुकेशन,नार्थ,शुरुआती,अलावा,दौरान,घोटाले,eow,raid,christian,clerics,house,addition,rs,165,crore,cash,18,thousand,us,dollars,also,recovered

गुरुवार सुबह जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापा मारा। जांच में शुरुआती पड़ताल में उनके घर से 1.65 करोड़ रुपए नकद के अलावा 18 हजार यूएस डॉलर (करीब 14.35 लाख रुपए) भी मिले हैं। जांच टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। छापे के दौरान बिशप पीसी सिंह घर पर नहीं थे, वे फिलहाल जर्मनी में हैं। घर में उनका बेटा मिला।

बिशप पीसी सिंह पर सोसायटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। जिसे उन्होंने निजी कामों में खर्च किया और धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मर्जी से बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का आरोप भी है। ईओडब्ल्यू की टीम बिशप के घर और ऑफिस से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बड़ियों के दस्तावेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी थी।

बिशप ने किया 2.7 करोड़ का फीस घोटाला

ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीएस सोलंकी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इन दोनों पर 2.7 करोड़ के फीस घोटाले का आरोप है। संस्था को अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की फीस से करीब 2.7 करोड़ रुपए मिले थे। चेयरमैन बिशप पीसी सिंह ने इन पैसों को धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर दिया और खुद के निजी कामों में खर्च करके पद का दुरुपयोग किया। दोनों ने यह गड़बड़ी वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2011-12 के बीच की। मामले की शुरुआती जांच के बाद डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस में गुरुवार सुबह छापा मारा है।

खोज रहे गबन के दस्तावेज

ईओडब्ल्यू अफसरों ने बताया कि दबिश के दौरान संस्था के चेयरमैन के गबन के दस्तावेज, टीम खोज रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने संस्था का मूल नाम भी बिना अधिकृत स्वीकृति के खुद ही बदल दिया। साथ ही वह अपनी मर्जी से संस्था के चेयरमैन बन गए।

संपत्ति के साथ जुटाए जा रहे सबूत

ईओडब्ल्यू की टीम ने बिशप पीसीसी के निवास बिशप हाउस नेपियर टाउन एवं नेपियर टाउन स्थित कार्यालय में छापामार कार्रवाई करने के लिए न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया। इसके बाद गुरुवार सुबह बिशप के घर एवं कार्यालय में छापा मारा गया है। दोनों जगह सर्च कार्रवाई जारी है। प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी को सौंपी गई है। ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा बिशप कार्यालय एवं घर में की जा रही सर्च कार्रवाई में बिशप की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। साथ ही प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं गबन की गई करोड़ों रुपए की राशि से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News