Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

States

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेर रखा है गांव

21 April 2022 09:14 AM Mega Daily News
सुरक्षाबलों,कश्मीर,बारामूला,सूचना,परिसवानी,ऑपरेशन,पुलिस,जम्मू,आतंकियों,मिलने,एनकाउंटर,खुफिया,बताया,अधिकारी,सुरक्षाबल,encounter,security,forces,terrorists,jammu,kashmir,surrounded,th,village

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के बारामूला के परिसवानी गांव में ऑपरेशन शुरू किया. इस एनकाउंटर में 3 जवानों और 1 सिविलियन के घायल होने की खबर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

खुफिया सूचना के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन

कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद बारामूला के परिसवानी गांव में ऑपरेशन शुरू किया गया है. बडगाम पुलिस और सेना अपना काम कर रही हैं. बाकी डिटेल का फिलहाल इंतजार है. 

सुरक्षाबलों ने घेर रखा है गांव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्मी, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस ने परिसवानी गांव के चारों ओर घेरा डाल रखा है. एक-एक घर की तलाशी के बाद जब सुरक्षाबल संदिग्ध मकान के पास पहुंचे तो अंदर से फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इस फायरिंग का जवाब दिया. 

आने-जाने के रास्ते सील किए गए

अधिकारी के मुताबिक गांव से बाहर निकलने और अंदर जाने के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके की ओर रवाना किए गए हैं. संभावना है कि मकान के अंदर 2-3 आतंकी फंसे हुए हैं. हालांकि असल संख्या एनकाउंटर खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News