Mega Daily News
Breaking News

States / जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेर रखा है गांव

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेर रखा है गांव
Mega Daily News April 21, 2022 09:14 AM IST

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के बारामूला के परिसवानी गांव में ऑपरेशन शुरू किया. इस एनकाउंटर में 3 जवानों और 1 सिविलियन के घायल होने की खबर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

खुफिया सूचना के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन

कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद बारामूला के परिसवानी गांव में ऑपरेशन शुरू किया गया है. बडगाम पुलिस और सेना अपना काम कर रही हैं. बाकी डिटेल का फिलहाल इंतजार है. 

सुरक्षाबलों ने घेर रखा है गांव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्मी, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस ने परिसवानी गांव के चारों ओर घेरा डाल रखा है. एक-एक घर की तलाशी के बाद जब सुरक्षाबल संदिग्ध मकान के पास पहुंचे तो अंदर से फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इस फायरिंग का जवाब दिया. 

आने-जाने के रास्ते सील किए गए

अधिकारी के मुताबिक गांव से बाहर निकलने और अंदर जाने के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके की ओर रवाना किए गए हैं. संभावना है कि मकान के अंदर 2-3 आतंकी फंसे हुए हैं. हालांकि असल संख्या एनकाउंटर खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगी.

RELATED NEWS