Mega Daily News
Breaking News

States / Electricity Bill Reduce : सर्दियों में बिजली का बिल हो जाएगा कम,बस कर लें इतना सा काम !

Electricity Bill Reduce : सर्दियों में बिजली का बिल हो जाएगा कम,बस कर लें इतना सा काम !
Admin September 03, 2022 06:26 PM IST

सर्दियों के मौसम में आते ही देखा जाता है कि आपके घर बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है। जिससे की आपका बजट बिगड़ सकता है। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि सर्दी में आपका बिल क्यों बढ़ जाता है ? सर्दियों में आप कुछ ऐसी गलती करते है जिसके कारण आपका बिजली का बिल बढ़ जाता है। आज हम आपको उनके बारें में बताने वाले है जिसके बाद आपका बिजली का बिल काम हो जाएगा –

एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें

अगर आप अपने बिजली की बिल को कम करना चाहते है ,तो आपको कुछ होम उपकरणों का इस्तेमाल काम करना पड़ेगा या सर्दियों की समय उसे बंद भी किया जा सकता है। सर्दियों के मौसम से लोग अक्सर कर एक गलती करते है। देखने को मिलता है कि एयर कंडीशनर को सर्दियों के मौसम में हीटिंग ब्लोअर की तरह इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा ना ही करें, इससे एयर कंडीशनर की लाइफ कम होती है साथ ही साथ इससे आपके घर की बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। गर्मियों का सीजन जाने के बाद एअर कंडिशनर बंद कर देना चाहिए। इससे आपको दो फायदे होंगे पहले तो आपका बिजली का बिल भी काम आएगा और दूसरा आपका एअर कंडीशनर सर्विस भी ज्यादा देगा।

गीजर का ना करें उपयोग

सर्दी में बिजली बढ़ाने में सबसे ज्यादा महत्व रहता है इलेक्ट्रिक गीजर का इसका इस्तेमाल आप बिजली बिल काफी तेज़ी से बढ़ाता है। इसकी जगह पर गैस गीजर भी इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल ये बिजली की तुलना में कम खपत करता है। जिससे की आपके बिजली बिल में बड़ी राहत देखने को मिलेंगी।

RELATED NEWS