Mega Daily News
Breaking News

States / ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर सम्मानित, सीएम खट्टर ने दिया अवॉर्ड

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर सम्मानित, सीएम खट्टर ने दिया अवॉर्ड
Mega Daily News January 27, 2023 12:13 AM IST

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को सम्मानित किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 की सुबह उत्तराखंड के रुड़की में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद से फैंस ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. उत्तराखंड सरकार ने भी दोनों को सम्मानित किया. देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दोनों के परिजन पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशंसा पत्र देने के साथ 50-50 हजार रुपए भी दिए. 

ड्राइवर ने क्या कहा?

ड्राइवर सुशील के मुताबिक, वह पिछले करीब 1 महीने से पानीपत से हरिद्वार और हरिद्वार से पानीपत रूट पर बस चला रहे हैं. 30 दिसंबर को वह रोजाना की तरह सुबह 4:25 पर हरिद्वार से पानीपत के लिए चले थे.

सुबह करीब 5:20 बजे जब वे नारसन गुरुकुल के नजदीक पहुंचे तो सामने से एक गाड़ी आई और देखते ही देखते गाड़ी उनके नजदीक पहुंची और रेलिंग से टकराते हुए सड़क पार कर उनकी बस के आगे आ गई. इससे पहले वह बस के इमरजेंसी ब्रेक लगाते, तब तक गाड़ी चार पलटी खाते हुए कंडक्टर साइड चली गई, जिसके बाद गाड़ी सीधी खड़ी हो गई.

उन्होंने तुरंत बस को रोका, जिसके बाद दोनों नीचे उतरे तो तब तक कार की डिग्गी से आग लगनी शुरू हो गई थी. दोनों ने बिना देरी करे, महज 5 सेकेंड के भीतर ड्राइवर साइड पर बाहर की तरफ लटके हुए पंत को घसीट कर बाहर निकाला और कच्चे डिवाइडर पर छाती के बल लेटा दिया.  खुद की जान जोखिम में डालकर ड्राइविंग करने पर कंडक्टर परमजीत ने मर्सिडीज सवार चालक को तेज आवाज में कहां कौन है तू? क्या देखकर ड्राइविंग नहीं कर सकता था? जिस पर मर्सिडीज सवार शख्स ने कहा कि मैं भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं. हालांकि ड्राइवर सुशील ने उन्हें पहचाना नहीं था. मगर, कंडक्टर परमजीत कभी कभार क्रिकेट देख लेते हैं तो उन्हें पहचान हो गई.

RELATED NEWS