Mega Daily News
Breaking News

States / सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच से निराशा पिता बोले-‘एक महीने में इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगा देश

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच से निराशा पिता बोले-‘एक महीने में इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगा देश
Mega Daily News October 31, 2022 01:09 AM IST

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उनके बेटे की हत्या के मामले की जांच पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर एक महीने में कुछ नहीं हुआ तो वह एफआईर वापस ले लेंगे और देश छोड़ देंगे.

बलकौर सिंह ने कहा, ‘मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई. पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है. मैंने अपनी समस्याएं सुनने के लिए डीजीपी से समय मांगा है. एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा.’

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को मूसेवाला सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू की हत्या उस समय की गई थी जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ एक जीप में मानसा के जवाहर के गांव जा रहे थे. उनके वाहन को रोककर छह शूटर ने गोलियां चलाईं थीं. बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति मोहित भारद्वाज (32) के कब्जे से अमेरिका में बनी एक पिस्तौल मिली है. पुलिस ने बताया कि मोहित गैंगस्टर दीपक टीनू का करीबी था. टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से भाग गया था, हालांकि बाद में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. टीनू पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है.

RELATED NEWS