बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादों के बीच महाराष्ट्र पहुंच गए हैं. अपने 2 दिवसीय कार्यक्रम के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुबंई में हैं, जहां उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए. महाराष्ट्र में धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की हुंकार भरी. बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के मंच से नारे लगे है कि यह तो शाश्वत सत्य है, भारत हिंदू राष्ट्र है.
'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है'
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने समर्थकों से कहा कि हर किसी को हर चीज हजम नहीं होती है, जैसे कुत्ता शहद चाट ले तो मर जाता है, गधा मिश्री चाट ले तो मर जाता है और कौवा नीम के पेड़ की निमौली खा ले तो मर जाता है. इशारों-इशारों में धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र में उनका विरोध करने वालों पर भी तंज कसा है. खबर है कि मुंबई से सटे ठाणे इलाके में बागेश्वर धाम का मंदिर बनाया जाएगा. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र तभी घोषित होगा जब हिंदुओं में एकता आएगी लेकिन बाकी धर्म के लोग भी यहीं हिंदू राष्ट्र में रहेंगे क्योंकि हमारा धर्म जोड़ना सिखाता है, तोड़ना नहीं.
'महाराष्ट्र संतो की भूमि है'
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र संतो की भूमि है. हमने संतो का अपमान नहीं किया है. भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा और इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से ही होगी. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई है. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने अपने समर्थकों से कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र जरूर बनेगा और अपने घर का एक बच्चा राम के लिए जरूर दें. उन्होंने आगे कहा कि जो मेरा विरोध कर रहे हैं, वो मेरे पास आएं अर्जी लगाएं. हम एक-एक दाग बताएंगे जिसको हमने पाखंड नजर आता है वो मेरे सामने आए. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. हम अपने लिए नहीं बोल रहे हैं, तुम्हारी आने वाली पीढ़ी के लिए बोल रहे हैं ताकि कोई तुम्हारे मंदिर पर पत्थर न फेंक सके.