Mega Daily News
Breaking News

States / क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा ने अपनी बेटी को दिया है ये बेहद खास नाम ,हिन्दू धर्म से जुड़े इस नाम की हर कोई कर रहा है तारीफ

क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा ने अपनी बेटी को दिया है ये बेहद खास नाम ,हिन्दू धर्म से जुड़े इस नाम की हर कोई कर रहा है तारीफ
Mega Daily News September 03, 2022 06:17 PM IST

हर दंपति के लिए माता-पिता बनने का सुख उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सुख होता है और वही बच्चे के जन्म के बाद बच्चे के नामकरण को लेकर भी माता-पिता काफी सजग रहते हैं और ऐसे में बच्चे के लिए नाम चुनना माता पिता के लिए शायद काफी कठिन भी होता है क्योंकि बच्चे के नामकरण को लेकर परिवार के हर सदस्य की अलग-अलग प्राथमिकता और राय होती है|

घर के किसी सदस्य को जहां अंग्रेजी नाम पसंद होते हैं तो वहीं कुछ लोग बच्चे को पारंपरिक नाम देना चाहते हैं और ऐसे में एक बच्चे के नामकरण में पूरा परिवार अपना अहम योगदान देता है| वहीं आम लोगों की तरह ही तमाम सेलिब्रिटीज भी अपने बच्चों का नामकरण बहुत ही सावधानी पूर्वक करते हैं और काफी अच्छे से सोच विचार करने के बाद ही अपने बच्चे को नाम देते हैं|

आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की जो कि एक प्यारी सी बेटी के पिता है और इन्होंने अपनी राजकुमारी को बहुत ही स्पेशल नाम दिया है | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामीका रखा है तो वही धोनी और साक्षी ने अपनी बेटी को जीवा नाम दिया है|

वही रविंद्र जडेजा ने भी अपनी बेटी को बहुत ही खास नाम दिया है जिसके बारे में जानकर आप भी उनकी खूब तारीफ करेंगे| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बेटी के नाम के बारे में तो बताएंगे ही इसके साथ ही बेटियों के कुछ अन्य नामों के बारे में भी बताने जा रहे हैं जोकि बहुत ही स्पेशल है और आप भी इस सूची में से अपनी बेटी के लिए नाम चुन सकते हैं

रवींद्र जडेजा की बेटी

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने साल 2016 में रीवा सोलंकी के साथ बेहद ही ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई थी और इस कपल की शादी खेल जगत की सबसे पॉपुलर और चर्चित शादियों में से एक थी| वही रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवा सोलंकी आज बेहद खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और वही इस कपल ने साल 2017 में अपनी जिंदगी में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था| रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था |

वही बात करें रविंद्र जडेजा की बेटी के नाम का तो इस कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम ‘निध्याना’ रखा है और यह नाम वाकई में बहुत प्यारा है| आपको बता दें ‘निध्यान’ एक हिंदू नाम है इसका अर्थ भी बहुत खास है| इस नाम के अर्थ की बात करें तो इस नाम का मतलब है भारतीय मूल से अंतर्ज्ञान, अंतर्ज्ञान और अंतर्ज्ञान है।

आपको बता दें यह नाम ज्यादातर हिंदू धर्म में ही प्रयोग होता है और बेटियों के लिए यह नाम बहुत ही खास और शुभ माना जाता है| बात करें कुछ और हिंदू नामों की तो आप अपनी बेटी को ईश्वरी, हर्षदा, ईरा, और मैथिली जैसे नाम भी दे सकते हैं और यह सभी नाम भारतीय तो है ही साथ ही इनका आध्यात्मिक भी बहुत महत्व है|

 

RELATED NEWS