Mega Daily News
Breaking News

States / चचेरे भाइयों ने रक्षाबंधन मनाने मुंबई से आई बहन को रेप और हत्या के बाद दफनाया

चचेरे भाइयों ने रक्षाबंधन मनाने मुंबई से आई बहन को रेप और हत्या के बाद दफनाया
Mega Daily News August 26, 2022 12:45 AM IST

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चचेरे भाइयों की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां नाबालिग चचेरे भाइयों ने रक्षाबंधन मनाने मुंबई से आई चचेरी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया, मारपीट की और मौत होने पर शव को जमीन में दफना दिया. 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

यह मामला तब खुला जब युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के रांझी क्षेत्र का एक परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया. उस परिवार के अन्य नाते रिश्तेदार जबलपुर में ही है. 

बीते दिनों इस परिवार की एक बुजुर्ग महिला मुंबई से जबलपुर लौटी तो वह नातिन को अपने साथ ले आई. उसके चचेरे भाइयों ने अपनी बहन को हवस का शिकार बनाया और जब उसने विरोध किया तो मारपीट की. गंभीर रुप से घायल होने पर उसे चिकित्सा महाविद्यालय उपचार के लिए ले गए. किशोरी की मौत हो गई.

बताया गया है कि दोनों नाबालिग चचेरे भाइयों ने दादी को किशोरी की मौत की वजह सामान्य बताते हुए शव को दफना दिया. जब किशोरी का पिता मुंबई से जबलपुर आया और उसने इस मामले की जांच की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से मांग की. इस पर शव को बाहर निकालकर संदेह के आधार पर एक चचेरे भाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा मामला बता दिया. एक पुलिस की गिरफ्त में है और दूसरा फरार है.

RELATED NEWS