Covid cases in Mumbai: मुंबई में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और शुक्रवार को शहर में करीब 2 हजार कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है.
Covid cases in Mumbai: देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले राजधानी मुंबई में कोविड के 1,956 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है और 763 मरीजों को पिछले 24 घंटे में बीमारी से छुटकारा मिला है. मुंबई में फिलहाल एक्टिम मामलों की संख्या 9 हजार के पार है.
मुंबई में गुरुवार की तुलना में आज करीब 15 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.74 फीसदी पहुंच गईहै.मुंबई में शुक्रवार को दर्ज हुए 1956 केस 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं.