ओडिशा के रायगाडा (Rayagada) जिले के 64 छात्र कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में हाल फिलहाल सामने आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों में ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक सभी छात्रों की हालत फिलहाल ठीक है. वहीं इस बीच राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 71 नए केस दर्ज हुए हैं.
एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित बच्चों के मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. रायगाडा के जिला कलेक्टर सरोज कुमार मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन सभी बच्चों को आइसोलेशन में रखा गया है. इनकी निगरानी के लिए हॉस्टल में मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है.
कलेक्टर के मुताबिक, 'दो छात्रावासों से 64 मामले सामने आए हैं. जांच के दौरान 64 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है. सभी छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, और वे निगरानी में हैं.'
हॉस्टल में तैनात अधिकारी नमिता सामल के मुताबिक कोटलागुडा स्थित अन्वेषा हॉस्टल के 40 छात्र कोरोना संक्रमित हैं. उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग रखा गया है. अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के साथ बिसामकटक प्रखंड में हाटामुनिगुडा सरकारी हाई स्कूल के 20 छात्र भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये बच्चे भी स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं. आपको बता दें कि जिले के करीब आठ स्कूलों के छात्र इन हॉस्टलों में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं.