मोतिहारी में ईंट के भट्टा में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया. हादसे 7 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि चिमनी मालिक सहित दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 20 लोग अभी लापता है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं. घटना रामगढ़वा थाना ने नरिरगिरी की है. मोतिहारी के डीएम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.