कहते हैं कि अपराध करने वाला चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कहीं न कहीं सुराग जरूर छोड़ जाता है. दिल्ली में 4 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. लुटेरों ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी एक छोटी सी गलती उनके गले का फंदा बन जाएगी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसी गलती को पकड़कर जयपुर से 3 लुटेरों को दबोच लिया. तीनों के पास से लूटे हुए 2 करोड़ रुपये के जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
दिल्ली में 31 अगस्त को हुई थी घटना
पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त को गोल्ड और हीरे की डिलीवरी करने वाली कुरियर कंपनी के 2 कर्मचारियों से दिल्ली के पहाड़गंज (Delhi Paharganj Gold Loot Case) में करीब 4 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली गई थी. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई थी. पुलिस ने घटनास्थाल के आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही कुरियर कंपनी के कर्मचारियों और घटनास्थल के आसपास वाले लोगों से पूछताछ की.
सीसीटीवी फुटेज में दिख गए बदमाश
इस शुरुआती छानबीन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आखिरकार एक छोटा सुराग मिल गया. दरअसल जब पुलिस ने लूट का शिकार बने कुरियर कंपनी के कर्मचारियों को सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो उन्होंने बदमाशों की पहचान कर ली. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस की पड़ताल में पता चला कि आरोपी एक हफ्ते पहले से ही कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे. ऐसी ही एक पुरानी फुटेज में वे एक कैब ड्राइवर से बात करते हुए दिख गए. पुलिस ने विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से कैब का नंबर हासिल कर लिया.
कैब ड्राइवर को ट्रांजेक्शन से मिल गया सुराग
इसके बाद कैब नंबर के जरिए पुलिस (Delhi Police) उसके ड्राइवर तक पहुंच गई. ड्राइवर ने बताया कि उसकी कार में बैठकर गए थे. आरोपियों ने चाय पीने के लिए एक जगह कैब रुकवाई थी लेकिन उनके पास 40 रुपये खुले नहीं थे. जबकि चाय वाले के पास पेटीएम की सुविधा नहीं थी. इसके बाद आरोपियों ने ड्राइवर से 40 रुपये कैश लेकर बदले में उसे धनराशि पेटीएम भेज दी. पुलिस के लिए यह दूसरा सुराग था. उसने जिस नंबर से ट्रांजेक्शन किया गया था, उसकी डिटेल निकलवाई तो वह नजफगढ़ में रहने वाले व्यक्ति का मिला.
जयपुर से पकड़े गए 3 आरोपी, जेवरात बरामद
पुलिस (Delhi Police) ने फोन नंबर की लोकेशन चेक की तो वह जयपुर में मिली, जिसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि लूट के बाद आरोपी राजस्थान में भाग गए हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने जयपुर में छापा मारकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया. उनके कब्जे से करीब 2 करोड़ रुपये की ज्वैलरी बरामद की गई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर बाकी जेवरातों और आरोपियों के बारे में पता लगाने में जुटी है.